
चोरों ने दो दुकानों से नगदी सहित हजारों का माल किया पार
फ़तेहपुर, बाराबंकी। कस्बा बेलहरा के मुख्य चौराहे पर बीती रात दो दुकानों से नगदी समेत हजारों के सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जानकारी होने पर पीड़ित जनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मोहम्मद पुर खाला अंतर्गत कस्बा बेलहरा के बाबा साहब चौराहे पर भटुवामऊ निवासी मोहम्मद अय्यूब की किराने की दुकान में घुस कर चोरों ने दुकान में रखी करीब तीन हजार की नगदी समेत गुटखा, बीड़ी सिगरेट सहित करीब 20 हजार के समान पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद पास में स्थित प्रवेश कुमार निवासी जलाल नगर बेलहरा की मोबाइल की दुकान में घुसे चोरों ने दुकान के गल्ले में रखी नगदी समेत रिपेयरिंग के लिए रखे करीब एक दर्जन मोबाइल फोन उठा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर दोनों पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वही करीब एक सप्ताह पूर्व भी चोरो ने मौर्या मार्केट बेलहरा में भी चोरों ने दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसका पुलिस अभी तक कोई सुराग तक नही लगा सकी है।