चोरी के मुकदमे मे वांछित अभियुक्त 450 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बहराइच । दिनांक- 19.08.2021 थाना कोतवाली देहात । म 0 अ 0 सं0- 254/2021 धारा 8 / 20 एनडीपीएसएक्ट व वांछित सम्बन्धित मु अ 0 सं 0 588/20 धारा 3791411 IPC व मु 0 अ 0 स 0 20/2021 धारा 411411/413/4191420/467/468 IPC विवरण- आज दिनांक 19.06.2021 को श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध एव अपराधियों के विरुाद चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में श्री मान आपरपुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में श्री मान क्षेत्राधिकारी महोदय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा गठित थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा रसूलपुर चौराहा के पास से मु ० अ ० स 0588 / 20 धारा 3791411 IPC 4 मु 0 अ 0 सं 0 2072021 धारा 41/411/413/419/420/467/468 IPC में वांछित अभियुक्त गण 1.अशफाक उर्फ राजू पुत्र मो ० इसहाक नि ० बजारी मोड दा ० शेखदहीर थाना को ० देहात जनपद बहराइच को 450 ग्राम अवैध घरस के साथ गिरफ्तार किया गया बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर व मु 0 अ 0 सं 0 254/2021 धारा 8/20 एनडीपीस एक्ट पजीकृत किया गया अभियुक्तगण उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया । अभियुक्तगण का नाम पता 1.अशफाक्ष उर्फ राजू पुत्र मो ० इसहाक निवजारी मोड़ दा ० शेखदहीर थाना को ० देहात जनपद बहराइच गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण : 1.उ 0 नि 0 अरविन्द कुमार मिश्रा प्रभारी चौकी तिकोनीबाग 2.उ 0 नि 0 श्री शिवनाथ गुप्ता चौकी प्रभारी चिलवरिया 2.उ 0 नि 0 सुरेन्द्र प्रताप बौध्द चौकी प्रभारी जिला जेल 3.का 0 रवीन्द्र कुमार 4.का 0 राहुल बाजपेयी थाना को ० देहात जनपद बहराइच बरामदगी का विवरण 450 ग्राम अवैध चरस