चोरी की 06 एक्टिवा स्कूटी के साथ 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
थाना बिहार जनपद उन्नाव 06 चोरी की एक्टिवा स्कूटी के साथ 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बिहार पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 अदद चोरी की एक्टिवा स्कूटी , एक अदद देशी तमंचा 12 बोर मय जिदा करातूस बरामद किया गया । संक्षिप्त विवरणः- आज दिनाक 18.06.2021 को व 0 उ 0 नि 0 यदुनाथ सिह व उ 0 नि 0 उर्वश अली मय हमराह फोर्स द्वारा आज दिनांक 18.06.2021 को अभियुक्तगण शत्रुघन उर्फ चामा पुत्र स्व ० ईश्वरदीन उम्र 24 वर्ष नि 0 ग्राम परसण्डा थाना बिहार जनपद उननाव व ज्ञानेन्द्र उर्फ टुन्नी पुत्र सत्यनरायण नि 0 ग्राम गलरिहा थाना बिहार जनपद उन्नाव को 06 अदद एक्टिवा स्कूटी व एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के संदर्भ में थाना बिहार पर मु अ 0 स 0 204/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम शत्रुघन उपरोक्त व मु 0 अ 0 स 0 205/21 धारा 41 / 411 भा 0 द 0 वि 0 पजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण 1. शत्रुधन उर्फ चामा पुत्र स्व 0 ईश्वरदीन उम्र 24 वर्ष नि 0 ग्राम परसण्डा थाना बिहार जनपद उननाव 2. ज्ञानेन्द्र उर्फ टुन्नी पुत्र सत्यनरायण नि 0 ग्राम गलरिहा थाना बिहार जनपद उन्नाव को बरामदगी का विवरण : 1. 06 अदद एक्टिवा स्कूटी 2. 01 अदद तमंचा देशी 12 बोर मय जिंदा कारतूस गिरफ्तार करने वाली थाना मौरावां पलिस टीमः 1. व 0 उ 0 नि 0 यदुनाथ सिंह 2. उ 0 नि 0 उवैश अली 3. का 0 प्रवीण कुमार 4. का गौरव कटियार 5. का 0 राजेन्द्र सेन 6. का 0 धर्मराज सरोज 7. का 0 कुशलपाल सिंह