चोरी की योजना बनाते हुए चोरी करने के उपकरण के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट-समित अवस्थी मंडल संपादक अयोध्या/ देवी पाटन
मोतीपुर, जनपद बहराइच पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डाँ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी महोदय मिहींपुरवा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु मुझ प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक
27.10.2023 को थाना क्षेत्र अन्तर्गत कर्बला मोतीपुर के पास से 02 नफर अभि0 गण को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि उपनिरीक्षक राघवेन्द्र सिंह मय हमराही कर्मचारीगण देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु में मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि कर्बला मोतीपुर के पास में सीएचसी के बगल 1- शेखबाबू पुत्र सुकरूल्ला निवासी चिकमण्डी कस्बा मिहींपुरवा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच 2- मुमताज खाँ पुत्र सोहराब खाँ निवासी निवासी चिकमण्डी कस्बा मिहींपुरवा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच चोरी करने की योजना बना रहे है। मौके से उपरोक्त अभि0गणों को 01 अदद सरिया, चाबी का गुच्छा, पिलास, हथौड़ी व टूटा हुआ ताला व दोनो के पास से एक एक अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 602/2023 धारा 401 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त का नाम पताः-
1- शेखबाबू पुत्र सुकरूल्ला निवासी चिकमण्डी कस्बा मिहींपुरवा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच उम्र 25 वर्ष ।
2- मुमताज खाँ पुत्र सोहराब खाँ निवासी निवासी चिकमण्डी कस्बा मिहींपुरवा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच उम्र 28 वर्ष ।