Advertisement
अयोध्या

चोरी की बैट्री के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

थाना – कोतवाली रूदौली -जनपद अयोध्या चोरी की बैट्री के साथ अभियुक्त गिरफ्तार श्री शैलेश पाण्डेय श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद – अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी रूदौली राकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 11.06.2021 को प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उ 0 नि 0 संतोष उपाध्याय द्वारा अभियुक्त 1. असलम पुत्र मो 0 इस्लाम 2. राम हरख पुत्र राम खिलावन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है । उ 0 नि 0 संतोष उपाध्याय मय हमराह उ 0 नि 0 वीरेन्द्र कुमार पाल का 0 संदीप कुमार व का 0 प्रदुम्मन कुमार थाना को ० रूदौली जनपद अयोध्या द्वारा पतारशी – सुरागरशी के क्रम में दिनांक 11.06.2021 को समय 08.40 बजे रेलवे स्टेशन निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे से मु 0 अ 0 सं 0 257 / 21 धारा 380/411 आईपीसी से समबन्धित वार्छित अभियुक्त 1 . मुसम्मी असलम पुत्र मो 0 इस्लाम 2. राम हरख पुत्र राम खिलावन को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की बैट्री को बरामद किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । बरामदशुदा माल – एक अदद बैट्री QA PASSED AMARON BLACK गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता 1. असलम पुत्र मो 0 इस्लाम निवासी मोहल्ला कायस्थाना कस्बा थाना को 0 रुदौली जनपद अयोध्या 2. राम हरख पुत्र राम खिलावन निवासी मोहल्ला मीरापुर कस्बा थाना रुदौली अयोध्य गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी का नाम उ 0 नि 0 संतोष उपाध्याय उ 0 नि 0 वीरेन्द्र कुमार पाल का 0 संदीप कुमार का 0 प्रदुम्मन कुमार

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!