चोरी की दो साइकिल सहित अभियक्त गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
जनपद उन्नाव थाना आसीवन । चोरी की दो साइकिल सहित अभियक्त गिरफ्तार | श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं | श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना आसीवन पुलिस द्वारा दो साइकिल चोरों को चोरी की साइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया । संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 05.06.2021 को उ 0 नि 0 प्रवीण पुन्ज मय हमराह हे 0 का 0 सहीम खान व हे 0 का 0 अनिल अवस्थी ने चोरी की साइकिल बेच रहे अभियुक्त बजरंगी रैदास पुत्र छोटे लाल रैदास निवासी कस्बा रसूलाबाद थाना आसीवन जनपद उन्नाव को रघुवीर मैरिज गार्डन के सामने से चोरी की दो साइकिल व दो अदद मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के | विरुद्ध थाना आसीवन पर मु 0 अ 0 सं 0 116/021 धारा 41/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर मा 0 न्यायालय भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण 1.बजरंगी रैदास पुत्र छोटे लाल रैदास नि 0 कस्बा रसूलाबाद थाना आसीवन जनपद उन्नाव बरामदगी का विवरण : – 02 साइकिल व 02 अदद मोबाइल । गिरफ्तार कर्ता 1.उ 0 नि 0 श्री प्रवीण पुन्ज , 2.हे 0 का 0 सहीम खान , 3. हे 0 का 0 अनिल अवस्थी