चोरी की गयी 04 बाइक सहित 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 10-06-2021 को अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु गोष्ठी कर कड़े निर्देश जारी किये गए , उक्त निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी इटवा के नेतृत्व में सर्विलांस / एस 0 ओ 0 जी 0 टीम व थाना प्रभारी गोल्हौरा को चोरी की घटनाओं की रोकथाम व अनावरण हेतु एक टीम गठित की गयी थी उक्त टीम द्वारा इसी क्रम में दिनांक 11-06-2021 को मुखबिर की सूचना पर महुआ कला रोड से दो व्यक्तियों को गिरप्तार किया गया गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम मोहसिन रजा पुत्र जहीर अहमद साकिन बरावनानकार थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर , 2.गुलाम मो 0 पुत्र हबीब शेख साकिन मऊनानकार थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर बताया । उनके कब्जे से दो अदद मोटर साईकिल व एक अदद तमंचा तथा एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछा गया तो अभियुक्तो ने बताया की यह मोटर साइकिल हमलोग थाना बांसी से चोरी किए है तथा बगल में आम के पेड़ के पास दो और मोटर साइकिल है जो बेचने के लिए ले जा रहे थे । मौके पर कुल 04 अदद मोटर साइकिल बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर के आस – पास जनपदों से मोटर साइकिल चोरी करते है तथा असली नम्बर प्लेट हटाकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर नेपाल में बिक्री करते है और बिक्री का रूपया आपस में बांट लेते है । मोटर साइकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना बांसी पर मु 0 अ 0 सं 0 141/21 धारा 379 भादवि 0 का अभियोग पूर्व में पजीकृत है और उक्त बरामदगी के आधार पर थाना गोल्हौरा पर मु 0 अ 0 स0-71 / 21 धारा 411411/413/379 भादवि व मु 0 अ 0 स 072 / 21 धारा 3/25 आर्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो को मा 0 न्यायालय / जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*
1.मोहसिन रजा पुत्र जहीर अहमद सा 0 बरांवनानकार थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर । 2.गुलाम मो ० पुत्र हबीब शेख सामऊनानकार थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
गिरफ्तार अभियुक्त मोहसीन रजा का अपराधिक इतिहासः-
1.मु 0 अ 0 स0-109 / 2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.मु 0 अ 0 सं 0 71/21 धारा 41/411/413/379 भादवि थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
3.मु 0 अ 0 सं 0 72/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
बरामदगी का विवरण:-
1.एक अदद मोटर साइकिल पैशन प्रो यू 0 पी 0 55 एन 0157
2. मोटर साइकिल बजाज सीटी -100 चेचिस न 0 डी 0 यू 0 एफ , डीएम डी , 83327 इंजन न 0 डी 0 – यू – एम 0 बी – एम डी 7413
3.हीरो होन्डा स्पेल्डर प्लस चेचिस न 0 एमबी एल एच ए 0 10 ई जे -9 एच एफ 07579 इंजन न 0 एच ए ० 10 ई 0 ए 09 एच एफ 50419
4.हीरो होन्डा स्पेल्डर प्लस चेचिस न 0 07 एल 03 एफ 07091 इंजन न 0 07 एल 15 ई 033031
5. एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
1.प्र 0 नि 0 अनिल कुमार पाण्डेय थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.उ 0 नि 0 रमांशकर तिवारी , 3.उ 0 नि 0 जीवन त्रिपाठी प्रभारी एस 0 ओ 0 जी 0 सिद्धार्थनगर , थाना – गोल्हौरा
4.हे 0 का 0 विजय प्रताप सिंह थाना गोल्हौरा ,
5.का ० गामा यादव ,
6.का 0 दुर्गविजय यादव
7.हे 0 का 0 आनन्द प्रकाश यादव एस 0 ओजी टीम ,
8.हे 0 का 0 राजीव शुक्ला एस 0 ओजी टीम ,
9.का 0 पवन तिवारी एस 0 ओजी टीम ,
10 , का 0 बीरेन्द्र त्रिपाठी एस 0 ओजी टीम ,
11.का 0 मृत्युज्ज कुशवाहा एस 0 ओजी टीम ,
12.का 0 अखिलेश यादव