चेयरमैन प्रशान्त शुक्ला ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड के कार्यालय पर संघ के चेयरमैन प्रशान्त शुक्ला ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ के निर्वतमान चेयरमैन शिवशंकर शुक्ला ने कहा कि भारत की आजादी में कई विभूतियों की अहम भूमिका रही। महात्मा गांधी के बताये रास्ते पर चलकर 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली। उन्होने देश की आवाम को सत्य और अहिंसा का मंत्र दिया। इस मौके पर संघ के चेयरमैन प्रशान्त शुक्ला ने कहा कि 9 अगस्त को जो क्रांति हुई वह महान क्रांति 1945 तक जारी रही और उसी का परिणाम था कि भारत आजाद हुआ। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी, प्रेमचन्द्र चतुर्वेदी, शिव कुमार चतुर्वेदी, कमलेश यादव, दिव्याशु पटेल, अजय सिंह, ठाकुर धुन्नी सिंह, अखिलेश सिंह, अजय सिंह, इसरार अहमद आदि लोग मौजूद रहे।