Advertisement
मैनपुरी

चीन एक धोखेबाज देश,सेना को सतर्क रहने की जरूरत – नरेंद्र सिंह यादव

रिपोर्ट हिमांशु यादव मैनपुरी

जनपद मैनपुरी जनता की समस्याओं को जनसमस्या मेला शिविर लगाकर जन शिकायत याचिका के द्वारा सरकार व मुख्यमंत्री तक पहुँचाने का कार्य कर रही भारत की एक मात्र संस्था जन समस्या मेला भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि चीन एक धोखेबाज देश है, जिसपर विश्वास नहीं किया जा सकता। चीनी सैन्यअधिकारी सीमा पर शांति बनाये रखने का आस्वाशन देते है।सीमा से सैनिक हटाने की बात भी करते हैं।लेकिन कभी अमल नहीं करते।मौका लगते ही धोखे से भारतीय जमीन पर कब्जा और हमारी सेना पर घात लगाकर हमला करना चीन की पुरानी आदत है।इसलिये देश की सेना को चीनी सीमाओं पर सतर्क रहने की जरूरत है ।हमारी सरकार से अपील है कि वो चीन को उसी की भाषा में सख्त संदेश दे।चीन की विस्तारबादी योजना को रोकने के लिऐ अगर युद्ध की भी जरूरत पड़े तो पीछे ना हटे पूरा देश सरकार व सेना के साथ है।हमारे सैनिकों को चीनी सेना की धोखेबाज नीति से निपटने के लिऐ सरकार को पूरी छूट दे देनी चाहिए जिससे भविष्य में इस तरह की स्थिति बने तो हमारे सैनिक उससे निपट सकें।चीन की सेना द्वारा धोखे से हमारे देश के निर्दोष सैनिकों की नृसंश हत्या करना दिल को दहला देने बाली घटना है जिसकी सजा चीन को अवश्य मिलनी चाहिए।हमारी सरकार से अपील है कि चीन के बढ़ते हुये कदमों को रोकने के लिये विदेशनीति ,कूटनीति और आर्थिक व सामरिक स्तर पर ठोस रणनीति तैयार कर देश को चीन से पैदा हो रहे खतरे से बचाये।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!