बाराबंकीअब तकअभी तकअयोध्याउत्तर प्रदेशकोरोना वायरस
चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक फरार

रिपोर्ट- पुष्पेंद्र कुमार वर्मा
बड्डूपुर, बाराबंकी। निंदुरा विकास खंड के कस्बा कुर्सी क्षेत्र ग्राम बसारा में पति पत्नी सहित कुल तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोपहर घुंघटेर सीएचसी प्रभारी डाक्टर आर पी वर्मा के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमित तीन लोगों को क्वारंटाइन के लिए ले अस्पताल ले गई वहीं कुर्सी में कोरोना संक्रमित युवक रिपोर्ट आने के बाद से फरार हो गया। घुंघटेर सीएचसी अधीक्षक डाक्टर आरपी वर्मा ने बताया कि कुर्सी कस्बे में निकला कोरोना पॉजिटिव युवक रिपोर्ट आने के बाद से फरार हो गया है। उसका मोबाइल भी बंद जा रहा है। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।