चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा ओपेन हाउस मीटिंग का किया आयोजन

बाराबंकी-विकास खण्ड- रामनगर के ग्राम पंचायत बड़नपुर के पंचायत भवन में चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा ओपेन हाउस मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों, बालिकाओ की सुरक्षा व सायबर अपराधों से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि विशेष किशोर पुलिस इकाई से उपनिरीक्षक श्रीमती कमलेश सिंह ने जेंडर भेदभाव नही करने और लड़का-लड़की दोनों को समान अवसर देने व पढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उपनिरीक्षक ने महिलाओं को गुड टच बैड टच के बारे में बताया और थाना रामनगर उपनिरीक्षक विष्णु कुमार शर्मा ने बाल विवाह को रोकने के लिए बताया। श्री शर्मा ने कहा कि बाल विवाह एक अपराध है। बाल विवाह कराने के लिए मां-बाप के साथ मध्यस्थता कराने वाले दोषी होते हैं। साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड नंबर ना बताएं तथा नाबालिक बच्चों को मोटरसाइकिल चलाने की अनुमति कदापि ना दें। चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक जियालाल ने बच्चों को चाइल्डलाइन 1098 की विस्तार से जानकारी दी। चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चों को सुरक्षा के दस नियम बताए, कहा कि जब भी घर से बाहर निकलें, अपने माता पिता को अवश्य बताएं, अपने घर का मोबाइल नंबर याद रखें, किसी अनजान व्यक्ति के वाहन पर न बैठें, न ही अनजान व्यक्ति द्वारा दी गई कोई चीज खाएं। किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका हो या संकट आये तो चाइल्ड लाइन 1098 पर फोन कर मदद लें। चाइल्ड लाइन से प्रदीप कुमार ने बताया कि मोबाइल द्वारा हमारे समाज मे बड़े अपराध हो रहे हैं इंटरनेट से बचे अपना आधार नंबर ही किसी काम मे दें आधार की फ़ोटो कॉपी देने पर उसमें लिख दीजिये की किस काम के लिए दे रहे हैं यदि ऐसा नही करते हैं तो बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं इंटरनेट के माध्यम से आपका आधार बहुत जगह पर फॉरवर्ड कर देते हैं जिससे आपके साथ ठगी हो सकती है। अपने पहचान पत्र को किसी अपरिचित व्यक्ति को ना दें। अगर फोन से आपके एटीएम का पिन नम्बर व बैंक का एकाउंट नंबर बताने के लिए कोई फोन आये तो कभी नही बताना चाहिए। अगर ऐसे फोन कॉल आते हैं तो आप 1930 पर फोन करके जानकारी दें। चाइल्ड लाइन काउंसलर उमा देवी ने बालिकाओं को लैंगिक अपराध जैसे समाज में गलत विचारधारा के लोग इस तरह के अपराध कर रहे हैं उनसे बचने के तरीके बताएं और 1098 की पूर्ण जानकारी देते हुए, बच्चों की किस प्रकार चाइल्ड लाइन मदद करती है के बारे में जानकारी दी। काउंसलर ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व हेल्पलाइन नम्बरों अग्निशमन 101, एम्बुलेंस सेवा 102 व 108 महिला घरेलू हिंसा 1090, चाइल्ड लाइन 1098 एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 नंबरों के बारे में जानकारी दी चाइल्ड लाइन टीम सदस्य अखिलेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बच्चों उनके अभिभावक को जानकारी दी औऱ बताया कि यदि कोई बच्चा लाभार्थी है तो टोल फ़्री नंबर 1098 पर फ़ोन कर लाभ लें इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश वर्मा ने आए हुए अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मंजू लता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजेश्वरी, मंजू देवी, आशा बहू पुष्पा देवी पंचायत सहायक महिमा वर्मा, थाने से महिला आरक्षी पिंकी द्विवेदी, सविता, ममता,पुरुष आरक्षी शिव बहादुर चौकी महादेवा चाइल्ड लाइन सदस्य अखिलेश कुमार, अंचल कुमार सहित बड़ी संख्या में बच्चे व ग्रामीणवासी मौजूद रहे।