बाराबंकी
चतुर्थ बड़े मंगल के शुभ अवसर पर भाजपा नेता राजा कासिम व अजय जायसवाल द्वारा भण्डारे का किया गया आयोजन।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा /यूपी ब्रेकिंग न्यूज
बाराबंकी।चतुर्थ बड़े मंगल के शुभ अवसर पर भाजपा नेता राजा कासिम व अजय जायसवाल द्वारा नगर के मोहल्ला अहिरन पुरवा में भण्डारा सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी लोगों द्वारा बजरंगबली से देश व देश के लोगों के कल्याण हेतु व मोदी जी की निरोग तथा लम्बी आयु हेतु प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश चन्द्र रावत, क्षेत्रीय नेता पंकी गुप्ता, मो0 गुफरान, सुहेल अहमद, लाला राम चौहान, राजेन्द्र वर्मा व हाफिज अजीज के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे व प्रसाद ग्रहण किया।