घर में नकब लगा कर चोरो ने हजारो की नगदी व लाखो के जेवरात किये पार

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर (बाराबंकी)घुंघटेर थाना क्षेत्र के बजगहनी में रविवार रात चोर एक मकान में नकब लगाकर अंदर घुस गए। चोरों ने मकान से 50 हजार रुपये नकदी के अलावा लाखों रुपये के कीमती जेवरात समेत अन्य सामान उठा ले गए।घटना की जानकारी सुबह होने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।बजगहनी गांव निवासी बाबूलाल गौतम गौतम पुत्र स्व. टीका का गांव के बाहर मकान बना है । रविवार की रात को बाबूलाल अपने मकान में परिवार सहित बरामदा में सो रहे थे।रात में चोर पीछे से नकब लगाकर मकान में अंदर घुस गए। चोरों ने घर में रखा 50 हजार रुपये नकदी,सोने की अंगूठी ,पायल , मंगलसूत्र , बिछिया , कपड़े ,बर्तन सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह परिवार के लोग जब सो कर उठे तो कमरे के अंदर बिखरा सामान देख सन्न रह गए।चोरी की जानकारी होने पर गांव के लोग भी आ गए। ग्रामीणों ने घर से सौ मीटर की दूर आम की बाग में बक्सा व कुछ कपड़ा बरामद किया। पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी हैं।घुंघटेर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। मौके की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।