घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 11 जून 2021 को थाना खीरों पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 08 जून 2021 को ग्राम / कस्बा खीरों में हुई मारपीट की घटना के सम्बंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध सख्या -197 / 2021 धारा -147 / 148 / 149 / 307 / 323 / 504 / 506 भादवि से सम्बंधित अभियुक्तगण 01 – सुरेश पुत्र कल्लू पासी , 02 – दीपू पुत्र कल्लू पासी निवासीगण ग्राम मोहल्ला नयी बाजार कस्बा व थाना खीरों जनपद रायबरेली को स्टेट बैंक कस्बा खीरों के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण 1 – सुरेश पुत्र कल्लू पासी निवासी ग्राम मोहल्ला नयी बाजार कस्बा व थाना खीरों जनपद रायबरेली । 2- दीपू पुत्र कल्लू पासी निवासी ग्राम मोहल्ला नयी बाजार कस्बा व थाना खीरों जनपद रायबरेली । गिरफ्तार करने वाली टीम 1. उप निरीक्षक श्री शिवनन्दन मिश्रा थाना खीरों रायबरेली । 2. आरक्षी श्री जितेन्द्र कुशवाहा थाना खीरों रायबरेली ।