google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना द्वारा पितृपक्ष में पूर्वजों की स्मृति में जारी रहा वृक्षारोपण का कार्यक्रम

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

हैदरगढ़ बाराबंकी।पूर्वजों ने वृक्ष लगाए। उसका फायदा आज की पीढ़ी उठा रही है। ऐसे में हम पूर्वजों के वृक्षारोपण मंत्र को आत्मसात करके पर्यावरण की रक्षा करें यही असली मानव धर्म होगा। उक्त बात सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने आज ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना द्वारा पितृपक्ष में पूर्वजों की स्मृति में जारी वृक्षारोपण कार्यक्रम में हैदरगढ़ तहसील स्थित रामेश्वर शिवाला प्रांगण में वृक्षारोपण करते हुए कही।

IMG 20200916 WA0164
पर्यावरण को हरियाली युक्त बनाने का संकल्प लिए ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना वृक्षारोपण की मुहिम में अग्रसर है।जिसका असर पितृपक्ष में स्पष्ट दिखाई दिया। बाराबंकी जनपद के हर तहसील,हर ब्लाक,हर ग्राम पंचायत में पितृपक्ष के दौरान पर्यावरण सैनिकों के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया।इसी क्रम में हैदरगढ़ नगर में स्थिति रामेश्वर शिवाला प्रांगण तहसील प्रभारी आदर्श अवस्थी के संयोजन में आई०टी० सेल प्रभारी सूरज सिंह सूर्यवंश की उपस्थिति में सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया द्वारा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित शिव सहाय द्विवेदी जी की स्मृति में बरगद के वृक्ष का रोपड़ किया गया।

इस अवसर पर राजू भैया ने कहा-हमारे जीवन पर पर्यावरण का कर्ज है।हम उसे चुका नहीं सकते लेकिन कम अवश्य कर सकतें हैं। इसलिए वृक्षारोपण भी हमारें अन्य कार्यों की तरह की महत्त्वपूर्ण है।धरती पर हरियाली बढ़ाना हमारा उद्देश्य होना चाहिए।
श्री सूर्यवंश ने कहा-वृक्ष हमारे जीवन का सिद्धांत है।वृक्ष है तो हमारा जीवन है।हमें किसी भी रूप चाहे शादी, त्यौहार, जन्मदिन ही क्यों न हो वृक्ष लगाना हमारी मानसिकता में होना चाहिए तभी हर पर्यावरण को हरा-भरा रख पाएंगे।
इस अवसर सामाजिक कार्यकर्ता पियूष मिश्रा, रामकृष्ण वैश्य, छोटू मिश्रा ,अरुण श्रीवास्तव, दिलीप यज्ञसैनी, गौरी शंकर, अविनाश कुमार,दीपक सिंह, श्रीकांत द्विवेदी सहित तमाम लोग उपस्थित थे

विज्ञापन

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button