स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी । सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र के कोपवा ग्राम पंचायत में पीडब्ल्यूडी अनुमति के बिना सड़क खोद के नाली बना दी गई इतना ही नहीं सड़क के बीचों बीच 1 फीट ऊंचाई का ब्रेकर बना दिया जो कि राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया निर्माण कार्य की बात प्रधान स्वयं स्वीकारते हैं सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र के भिटौरा सालाभारी संपर्क मार्ग स्थित जयचंदपुर मजरे कोपवा में प्रधान व स्थानीय ठेकेदार के द्वारा पीडब्ल्यूडी की सड़क खोदकर नाली का निर्माण कर दिया गया इसका विरोध किए जाने पर ठेकेदार ने सुनवाई नहीं की इतना ही नहीं गांव के माधवराम व रामदुलारे घर के समक्ष सड़क के बीचों – बीच से नाली निर्माण कर ब्रेकर बना दिया । जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि बिना पीडब्ल्यूडी के प्रधान व ठेकेदार की मिलीभगत से सड़क को खोद नाली निर्माण किया गया है ।
प्रधान धर्मराज वर्मा का कहना है जल निकासी को लेकर सड़क के बीच से पाइप डालकर सीमेंटे स्लेप ढालकर ब्रेकर बनाया गया है । इस संबंध में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड अवधेश चौरसिया का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है ।