ग्राम पंचायत बम्भौरा लोधी में निराश्रित गौवंश आश्रय स्थल का उद्घाटन।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। आज दिनांक 27.02.2023 को विकास खण्ड सिद्धौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्भौरा लोधी में निराश्रित गौवंश आश्रय स्थल का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद बाराबंकी उपेन्द्र सिंह रावत व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख आरती रावत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व विधिवत पूजा अर्चना कर किया । निराश्रित गौवंश आश्रय स्थल का निर्माण महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारन्टी योजना के द्वारा किया गया है ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस निराश्रित गौवंश आश्रय स्थल के बन जाने से क्षेत्र के छुट्टा पशुओं से लोगों को निजात मिलेगी । कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख आरती रावत ने भी सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण सिसोदिया, निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष राम कुमार मिश्रा, सत्यनाम वर्मा, बृजेश तिवारी, डॉ जे.एन पांडेय, पंकज सिंह, प्रधान सीता देवी, राहुल सिंह, राजकुमार, दीपक मिश्रा, सुरजीत पाल, दिनेश शर्मा, पवन मिश्रा, संतोष, हनुमान वर्मा, अनिल सिंह, रवि अवस्थी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें ।