बाराबंकी।विकासखंड दरियाबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत ऊटवा में चल रही तीन दिवसीय रामलीला आज गौरी पूजन धनुष भंग परशुराम संवाद आज का आयोजन किया गया जय जय जय गिरिराज किशोरी जय महेश मुख चंद्र चकोरी कई वर्षों से किया जा रहा मेले का आयोजन बिहार के दरभंगा जिला से आए कलाकार अपनी कलाकारी प्रस्तुत किए जिसमें दर्शकों का मन मोह गया और रामलीला का आनंद लेते हुए दर्शक भी हो रही है मेला कमेटी के अध्यक्ष लल्लू कुमार रावत बेचूलाल सुरेश यादव बंसीलाल मदनलाल जितेंद्र अमरनाथ आदि ग्रामीण के संयोजन से रामलीला का आयोजन किया जाता है
advertisement