google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकसिद्धार्थनगर

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा किया गया मां भगवती जागरण का आयोजन

सिद्धार्थ  नगर । डुमरियागंज में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित जागरण कार्यक्रम में भजन प्रस्तुत करते कलाकार व भजन गायकों को अंग वस्त्र से सम्मानित करते पदाधिकारी तथा झूमते लोग

अविनाश, अमरेश और खुशबू मिश्रा के गीतों पर देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालुIMG 20201025 WA0111डुमरियागंज में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा किया गया मां भगवती जागरण का आयोजन

कार्यक्रम में गोरखपुर के अविनाश श्रीवास्तव अमरेश पाण्डेय तथा मुंबई की खुशबू मिश्रा ने की भक्ति गीतों की प्रस्तुति

डुमरियागंज।IMG 20201025 WA0113 1

नवरात्र के पावन पर्व पर शनिवार की रात ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई डुमरियागंज द्वारा डुमरियागंज कस्बे में एक रात मां भगवती के नाम जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गोरखपुर के अविनाश श्रीवास्तव व अमरीश पाण्डेय तथा मुंबई की खुशबू मिश्रा ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया। जिससे सुनकर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे।IMG 20201025 WA0114
कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, संरक्षक रविंद्र कुमार गुप्ता, तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय व महामंत्री अनिल द्विवेदी के साथ अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद भक्ति गीतों की प्रस्तुति का दौर शुरू हुआ। भजन गायक अविनाश श्रीवास्तव ने लाल लाई लाल लाई लाल लाई रे, तेरे लिए मां प्यारी प्यारी चुनरिया लाई रे सहित अन्य गीतों को प्रस्तुत किया। मुंबई की खुशबू मिश्रा ने चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। जैसे तमाम भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया। यूं ही गोरखपुर से ही आए अमरेश पाण्डेय ने सबको दीवाना बनवले बा, जग तोहरे गुण गाइए मैया। ऐ पहुना यही मिथिले में रहना, जितना सुख ससुरारी में वतना सुख कहूं ना। जबकि कोविड-19 महामारी को लेकर कलाकारों के दर्द को साझा करते हैं अमरेश पाण्डेय ने गीत सुनाया कि बेबस और लाचार, भारत में कलाकार। कुछ तो करो सरकार। जिस पर सभी श्रद्धालुओं ने उत्साहवर्धन किया। भजन गायकों की पृथ्वी पर दर्शक कई बार झूमती भी नजर आए। इस दौरान पप्पू रिजवी, ठाकुर प्रसाद मिश्रा, मेहंदी रिजवी,तारा चंद्र अग्रहरी, दुर्गेश मिश्रा, गौरव मिश्र, दिलीप पाण्डेय, राजीव अग्रहरी, इंतजार हैदर, काजी रहमतुल्लाह, काजी फरीद अहमद, नसीम अहमद, अनुराग श्रीवास्तव,शरस श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, अज्जू सिंह,रवि पाठक, मनोज शुक्ला, मोहम्मद ताहिर, आफताब आलम, राकेश यादव, आशीष जायसवाल, योगेश यादव, लक्की शुक्ला, मगन पांडेय, राजन तिवारी, भूपेंद्र त्रिपाठी, मोहम्मद इस्माइल,वसीम अकरम,अमरेंद्र त्रिपाठी, संतोष गौड़, सूरज श्रीवास्तव, लवकुश पांडेय, परमजीत भाटिया, विशाल सोनी आज मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन 2

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button