ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए समय समय पर जांच बहुत जरूरी है

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए समय समय पर जांच बहुत जरूरी है जिसके लिए सरकार ने सरकारी अस्पतालों में हेल्थ एटीएम की शुरुआत की है आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से स्थापित हेल्थ एटीएम का साँसद उपेंद्र सिंह रावत एवं निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी ने फीता काटकर उदघाटन किया।
उदघाटन पश्चात लोगो को सम्बोधित करते हुए साँसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुद्दढ़ करने में हेल्थ एटीएम की निर्णायक भूमिका होगी। हेल्थ एटीएम स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीकी के महत्व का एक छोटा सा उदाहरण है। स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगने के बाद गांव का कोई व्यक्ति भी केंद्र पर जाकर 5 मिनट में 32 से अधिक जांच करा सकेगा। और कहा कि हेल्थ एटीएम आज की आवश्यकता भी है। और हमारी भारतीय जनता पार्टी सरकार की मंशा है कि जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एटीएम लगाये जायें। हेल्थ एटीएम में वजन, पल्स रेट, जैसी सामान्य जांच के साथ ही कार्डियक, ब्लड शुगर, यूरिन, डेंगू, मलेरिया, हेपेटाइटिस, आर्थराइटिस प्रोफाइल, प्रेगनेंसी टेस्ट, टाइफाइड सहित अन्य महत्वपूर्ण जांचे निःशुल्क की जाएगी।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, मंडल मंत्री राजीव कुमार राजू, किसान मोर्चा जिला मंत्री रामानंद वर्मा, प्रगतिशील किसान अमरेंद्र सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, गुड्डू प्रधान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवम सिंह, मंडल महामंत्री हरिपाल मौर्या, सेक्टर संयोजक अरुणेश कुमार, पूर्व प्रमुख आशीष सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।