ग्रामीण क्षेत्रो में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस धूमधाम से मनाया गया

रिपोर्ट शमीम
कोठी, बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र सिद्धौर के कैसरगंज में पूर्व माध्यमिक विद्यालय व ग्रामीण क्षेत्रो में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस धूमधाम से मनाया गया।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें की योगा दिवस के शुभ अवसर पर बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैसरगंज व ग्रामीण क्षेत्रो में योग दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में हैदरगढ़ के युवा तेजतर्रार विधायक दिनेश रावत ने पहुंचकर योगा किया। श्री रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि हर पुरुष व महिला को योगासन हर रोज सुबह उठकर योगासन कर शरीर को फुर्तीला बनाना चाहिए।
इसी क्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ला ने कहा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस देश भर में भव्य रुप में मनाया जा रहा है योग मानवता के लिए है योग से सभी निरोग रहते हैं।
इस अवसर पर योगा अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक रामनाथ वर्मा, मंडल महामंत्री भाजपा व प्रधान कमल सिंह पटेल, मीरापुर प्रधान संतोष चैरसिया शिवकृण्ण सिंह, दिलीप सिंह, आदर्श पांडे अमित रस्तोगी, मयंक गुप्ता, शिवम शर्मा ऐसे योगा दिवस के अवसर पर सैकड़ो लोग मौजूद रहे।