ग्रामीणों ने लगाया ग़रीबों को मिलने वाला फ्री सरकारी खाद्यान्न कोटेदार द्वारा चोरी से बेचने ले जाने का आरोप

मंडल ब्यूरो समित अवस्थी अयोध्या
जनपद बाराबंकी,
जहां सरकार गरीबों का ध्यान रखकर कोई भी भूखे पेट ना सोए इस लिए प्रति माह खाद्यान्न तो दे ही रही थी पर एसी आपदा में तो फ्री भी खाद्यान्न दे रही है वहीं कुछ कोटेदार तो गरीबों का भी हक मारने पर उतारू हैं
मामला जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर के ग्राम रामपुर महासिंह का जहां ग्रामीणों ने कोटेदार पर यह आरोप लगाया है कि जो इस संकट की घड़ी में सरकार गरीबों को फ्री खाद्यान्न दे रही है उसको चोरी से बेचने के इरादे कोटेदार रविकुमार पुत्र मनोज कुमार दिनांक 17/07/2020 को सुबह करीब 3:30 बजे ले जा रहा था कि रामगोपाल व देवकी पाल पुत्र शिवनाथ व रामकुमार गौतम के उपर सरकारी खाद्यान्न से लदी ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाने की कोशिश की पर अपनी जान बचा कर के डायल 112 पर सूचना दी मौके पर पहुंची 112 पुलिस फोर्स ने खाद्यान्न को कब्जे में कर कोटेदार के पिता को हिरासत में ले लिया
वहीं दूसरी ओर जब इस विषय में रिपोर्टर ने सप्लाई इंस्पेक्टर रामनगर से फोन द्वारा जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि यह सब आपसी रंजिश के चलते हैं पहले भी कई बार यह लोग शिकायत कर चुके हैं