ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी सहित स्टाफ पर फूल बरसा कर किया सम्मान

ब्यूरो रिपोर्ट : दिलीप कुमार मिश्रा।
फ़तेहपुर, बाराबंकी। इस समय पूरे देश कोरोना संक्रमण महामारी के दौर से गुजर रहा है कोरोना को हराने और लोगों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए हमारे पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना महामारी में दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मी अपने परिवार और अपनी स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर दिन-रात इस महामारी में लोगों को लगातार घरों में रहने की सलाह देने के साथ ही स्वयं सड़कों पर तैनात होकर अपनी ड्यूटी अंजाम दे रहे हैं। इन कर्मवीर पुलिस योद्धाओं पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर उनका मनोबल बढ़ाया मौके पर मौजूद भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ग्राम प्रधान श्रवण मिश्रा सभासद बृजेंद्र मिश्रा आनंद मिश्रा अभिषेक मिश्रा प्रभाकर मिश्रा आशुतोष मिश्रा राहुल मिश्रा मनीष मिश्रा शिरीष मिश्रा अखिलेश तिवारी राहुल मिश्रा रत्नेश मिश्रा ठाकुर बृजेश सिंह अतुल मिश्रा देवकी रावत विजय कुमार बृजमोहन ने माला पहनाकर अंग वस्त्र देकर चौकी प्रभारी अभिषेक यादव व स्टाफ का सम्मान किया।