Advertisement
अपराधअब तकअभी तकउत्तर प्रदेशउन्नाव
Trending

गो-तस्करों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 8 गो-तस्कर गिरफ्तार

2 तमंचा, 5 कारतूस व 22 गोवंश बरामद 

रिपोर्ट-सौम्य वर्मा

जनपद – उन्नाव की संयुक्त टीम द्वारा एक अदद कार इंडिगो नं UP-32-FN-0356 को रोककर उसमे बैठे अभियुक्तों से पूछताछ करने व हस्व निशादेही पर टोल प्लाजा से पहले गुरुद्वारा मोड़ कस्वा नवावगंज कानपुर-लखनऊ राजमार्ग के पास से एक अदद कंटेनर UP-27-AT-2892 में लदे 22 गोवंशीय जानवर को बरामद किया गया तथा कार व कन्टेनर में बैठे कुल 08 अभियुक्तों की जामा तलाशी लेने पर कुल 8 अदद मोबाइल फोन व दो अदद तमंचा 12 बोर व 05 बोर जिन्दा कारतूस व 5750 रुपये बरामद हुए, बरामद शुदा 22 गोवंशीय जानवरों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु भेजा गया। सभी 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 436/21 धारा 3/8/5 गोवध नि0 अधि0 व 11 घ पशु क्रूरता अधि0 व मु0अ0स0 437/21 – धारा 3/25 व मु0अ0स0 438/21 धारा 3/25 A ACT पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये मा०न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:-

1- बाबू पुत्र हुसैनी नि0 ग्राम कमरूद्दी नगर मढियाई थाना सरदना मेरठ उम्र 40 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0 436/21 धारा 3/8/5 गोवध नि0 अधि0 व 11 घ पशु क्रूरता अधिo

बरामदगी:-

विज्ञापन

150 रूपये व एक मोबाइल सैमसंग कीपैड रंग काला

विज्ञापन 2

2- शोएब कुरैशी पुत्र निसारी नि0 कस्वा शहापुर थाना शहापुर जिला मुजफ्फरनगर उम्र 23 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0 436/21 धारा 3/8/5 गोवध नि0 अधि0 व 11 घ पशु क्रूरता अधिo

विज्ञापन 3

बरामदगी:-

विज्ञापन 4

एक अदद मोबाइल OPPO F-17 PRO सिल्वर रंग व 1050 रुपये।

विज्ञापन 5

3- खालिद पुत्र बुन्दू नि0 कवाल थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर उम्र करीब 33 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0 436/21 धारा 3/8/5 गोवध नि0 अधि0 व 11 घ पशु क्रूरता अधि0 व मु0अ0सं0 437/2021 धारा 3/25 AACT

बरामदगी:-

एक मोबाइल फोन VIVO रंग नीला व 1000 रुपये व एक अदद तमंचा 12 बोर मय जिन्दा 3 अदद कारतूस 12 बोर

4- मजहर पुत्र कालू नि0 ग्राम खेड़ी थाना नई मन्डी जनपद मुजफ्फरनगर उम्र 27 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0 436/21 धारा 3/8/5 गोवध नि0 अधि0 व 11 घ पशु क्रूरता अधिo

बरामदगी:-

दो अदद मोबाइल फोन सैंमसंग कीपैड रंग काला व 1500 रुपये

5- जुबैर पुत्र बाबू निवासी ग्राम कमरूद्दीनगर मढियाई थाना सरदना जनपद मेरठ उम्र करीब 19 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0 436/21 धारा 3/8/5 गोवध नि0 अधि0 व 11 घ पशु क्रूरता अधि0

बरामदगी:-

एक मोबाइल सैमसंग कीपैड रंग काला व 550 रुपये

6- सलमान पुत्र मोहम्मद लाल नि0 बनद गावं थाना शामली जिला शामली उम्र करीब 20 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0 436/21 धारा 3/8/5 गोवध नि0 अधि0 व 11 घ पशु क्रूरता अधि0 व मु0अ0सं0 437/2021 धारा 3/25 A ACT

बरामदगी:-

एक मोबाइल फोन आईटेल रंग काला व 500 रुपये व एक अदद तमंचा 12 बोर मय जिन्दा 2 अदद कारतूस 12 बोर 7- आसिफ पुत्र मोहरम अली निवासी ग्राम मुजेहड़ा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फनगर उम्र करीब 22 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0 436/21 धारा 3/8/5 गोवध नि0 अधि0 व 11 घ पशु क्रूरता अधिo

बरामदगी:-

500 रुपये 8- पंकज सिंह पुत्र गिरवर सिंह नि0 बिजनौर थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ उम्र करीब 27 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0 436/21 धारा 3/8/5 गोवध नि0 अधि0 व 11 घ पशु क्रूरता अधि0 बरामदगी — 500 रुपये व एक मोबाइल फोन रंग काला MTR अभियक्तगणों के कब्जे से बरामदगी का विवरणदो अदद तमंचा 12 बोर व 05 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 8 अदद मोबाइल फोन, 22 गोवंशीय जानवर व 5750 रुपये। गिरफ्तारकर्ता — (थाना अजगैन पुलिस बल)

1-उ0नि0 श्री प्रेम नारायण सरोज

2-हे0का0 अन्जनी कुमार सिंह

3- का0 सचिन नादर गिरफ्तार करने वाली स्वाट |

सर्विलांस टीम:-

1.उ0नि0 गौरव कुमार

2.हे0का0खैरुल बशर

3.हे0का0रोहित शर्मा

4.हे0का0राजेश मिश्रा

5.हे0का0शमीम

6.हे0का0जब्बार खाँ(सर्विलांस सेल)

7.का0राधेश्याम(सर्विलांस सेल)

8.का0सुनील कुमार

09.का0अंकित बैसला

10.का0आशीष कुमार

11.का0अमर सिंह

advertisement

Soumya Verma

UP BREAKING NEWS is a National news portal based in Barabanki, India, with a special focus on Uttar Pradesh. We reach netizens throughout the globe – anywhere, anytime on your laptop, tablet and mobile – in just one touch. It brings a beautiful blend of text, audio and video on Politics, National, International, Bureaucracy, Sports, Business, Health, Education, Food, Travel, Lifestyle, Entertainment, Wheels, and Gadgets. Founded in 2017, by a young journalist Shiva Verma. It particularly feeds the needs of the youth, courageous and confident India. Our motto is: Fast, Fair and Fearless.

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!