google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकसिद्धार्थनगर

गोपाष्टमी पर्व” के शुभ अवसर पर बृहद गौ संरक्षण केंद्र, महरिया पर गौ पूजन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सिद्धार्थनगर ।उ०प्र०शासन के निर्देशानुसार जनपद सिद्धार्थनगर मे आज दिनांक 23-11-20 दिन रविवार को “गोपाष्टमी पर्व” के शुभ अवसर पर बृहद गौ संरक्षण केंद्र, महरिया पर गौ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! गौ पूजन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में परम आदरणीय श्री जगदंबिका पाल जी माननीय सांसद लोकसभा, डुमरियागंज उपस्थित रहे! गौ पूजन का कार्यक्रम ग्राम प्रधान, महरिया श्री जगदीश प्रताप जायसवाल जी की अध्यक्षता मे माननीय सांसद जी के कर कमलों द्वारा एवं मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर श्री पुलकित गर्ग तथा उपजिलाधिकारी नौगढ़ सदर श्री विकास कश्यप जी की गरिमामयी उपस्थिति मे सम्पन्न कराया गया ! कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम प्रधान महरिया द्वारा मा सांसद जी माल्यार्पण कर तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया ! विधिवत मंत्रोचारण के साथ मा सांसद जी द्वारा गौ पूजन कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया तथा मा सांसद जी तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा गौ माता को गुड़ व चना खिलाकर अन्न प्रासन भी कराया गया ! इस अवसर पर मा सांसद जी ने पशुपालको को सम्बोधित करते हुए उ प्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं जैसे गौ वंश सहभागिता योजना, बेसहारा पशुओं की सुपुर्तगी योजना, श्रम योजना, गौ संरक्षण योजना पर प्रकाश डालते हुए लोगो से अपील की कि जिनके परिवार मे कुपोषित बच्चे है उनके लिए सहभागिता योजना चलायी जा रही है वह गौशालाओ से दुधारू पशु को ले जाकर उनके दूध से अपने बच्चों स्वस्थ बनाये और सरकार द्वारा गौशाला से पशुओ को गोद लेने पर उन्हें 30 रूपये की दर से 900 प्रति माह दिए जायेगे जिससे उनके जीविका भी चल सकती है ! IMG 20201123 WA0055सहभागिता योजना अंतर्गत मा सांसद जी द्वारा 5 पशुपालको (कुपोषित परिवार )को गौ वंश भी दिया गया है जिससे लोगो मे सहभागिता योजना के प्रति लोगो मे एक मैसेज जाये और अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सके ! कार्यक्रम मे मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, उसका बाजार सहित सम्बंधित ग्राम सचिव को गौ संरक्षण की ब्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ! कार्यक्रम मे मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश जी ने पशुपालन विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला !कार्यक्रम के समापन मे खंड विकास अधिकारी, उसका बाजार संगीता यादव जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ! गौ पूजन कार्यक्रम मे मा सांसद प्रतिनिधि श्री एस पी अग्रवाल जी, ग्राम प्रधान रोवापर श्री राजाराम जी, डॉ ए के सिंह पशुचिकित्साधिकारी, उसका बाजार, रमेश चंद, अरुण कुमार प्रजापति, पशुधन प्रसार अधिकारी, प्रदीप सिंह, ग्राम सचिव , ग्राम वासी मदन कुमार, शिशिर मिश्रा,राममिलन, शांति देवी, सहित सैकड़ो पशुपालक उपस्थित रहे ! उक्त कार्यक्रम की जानकारी अरुण कुमार प्रजापति, पशुधन प्रसार अधिकारी ने दी !

advertisement

Related Articles

Back to top button