Advertisement
कन्नौज

गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक कन्नौज श् प्रशान्त वर्मा महोदय द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज महोदय डा 0 श्री अरविन्द कुमार के मार्ग दर्शन में श् क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ श्री शिवकुमार थापा महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती पूनम अवस्थी के नेतृत्व में थाना सौरिख पुलिस द्वारा मु 0 अ 0 सं 0 45/2021 धारा 498A / 323 / 506 / 313 भादावि व || 3/4 DP ACT का वाधित अपराधी कलीम पुत्र अच्छेमिया निवासी घोड़ानकास थाना शहर कोतवाली जनपद फर्रुखाबाद एवं मु 0 अ 0 सं 0 289/2021 धारा 3 ( 1 ) गैंगस्टर एक्ट कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज में वांछित चल रहे अभि गण 1. आशीष गुप्ता पुत्र विमलेश गुप्ता निवासी / 10 इन्दिरा आवास कालोनी छिबरामऊ थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज 2. पवन पुत्र नन्दराम निवासी C / 9 इन्दिरा आवास कालोनी छिबरामऊ थाना | छिबरामऊ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । घटना का संक्षिप्त विवरण – 1. प्रभारी निरीक्षक श्रीमती पूनम अवस्थी हय हमराहीयान के कोतवाली छिवरामऊ जनपद कन्नौज के मु 0 अ 0 स 0 289/2021 धारा 3 ( 1 ) गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे शातिर अपराधी 1. आशीष गुप्ता पुत्र विमलेश गुप्ता निवासी 2/10 | इन्दिरा आवास कालोनी छिबरामऊ थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज 2. पवन पुत्र नन्दराम निवासी C / 9 इन्दिरा आवास | कालोनी छिबरामऊ थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज को मुखविर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । थानासोरिख सत्य जनपद जयते प्रणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृ धर्म संस्थापनार्थाय संभवामि 2. थाना सौरिख पर तैनात उ 0 नि 0 श्री आलम सिंह मय हमराह द्वारा मुखविर की सूचना पर मु 0 अ 0 स 0 45/2021 धारा 498A / 323 / 506 / 313 भादावि व 3/4 DP ACT मे वांधित अभि 0 कलीम पुत्र अच्छेमिया निवासी घोड़ानकास थाना शहर कोतवाली जनपद फर्रुखाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता 1. कलीम पुत्र अच्छेमिया निवासी घोड़ानकास थाना शहर कोतवाली जनपद फर्रुखाबाद 2. आशीष गुप्ता पुत्र विमलेश गुप्ता निवासी A / 10 इन्दिरा आवास कालोनी छिबरामऊ थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज 3. पवन पुत्र नन्दराम निवासी C / 9 इन्दिरा आवास कालोनी छिबरामऊ थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज रफ्तार करने वाली टीम के सदस्य . SHO श्रीमती पूनम अवस्थी , थाना सौरिख जनपद कन्नौज उ 0 नि 0 श्री किशनवीर सिंह , थाना सौरिख जनपद कन्नौज उ 0 नि 0 श्री आलम सिंह , थाना सौरिख जनपद कन्नौज हे 0 का 0 279 सिद्धगोपाल , थाना सौरिख जनपद कन्नौज कां 0 496 आदित्य तिवारी , थाना सौरिख जनपद कन्नौज का 0 43। सचिन राठी . थाना सौरिख जनपद कन्नौज म 0 का 0 1168 नेहा , थाना सौरिख जनपद कन्नौज का 0 1070 रोहित कुमार , थाना सौरिख जनपद कन्नौज का 0 253 प्रमोद कुमार , थाना सौरिख जनपद कन्नौज कां 0 491 शिवजीत यादव , थाना सौरिख जनपद कन्नौज

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!