गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
जनपद अयोध्या थाना कोतवाली नगर -गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी गिरफ्तार श्री शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद – अयोध्या महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयपाल सिंह व श्रीमान् सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर श्री पलास बंसल के निर्देशन में श्री नितीश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या के नेतृत्व में गठित टीम उ 0 नि 0 सत्य प्रकाश यादव प्रभारी चौकी अलीगढ़ मय हमराह का 0 विश्वदीपक तिवारी व का 0 जितेन्द्र बहादुर सरोज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या मु 0 अ 0 सं 0 243/21 धारा 3 ( 1 ) यूपी गंगस्टर एक्ट फरार चल रहा था को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है । उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या पर पंजीकृत मु 0 अ 0 सं 0 243/21 धारा ( 1 ) यूपी गंगस्टर एक्ट में वाछित चल रहे अभियुक्त जयन्त कुमार चौबे श्री राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम बीकापुर थाना गोसाईंगंज जनपद अयोध्या की गिरफ्तारी श्री नितीश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर जनपद अयोध्या के नेतृत्व में गठित टीम उनि सत्य प्रकाश यादव प्रभारी चौकी अलीगढ़ मय हमराह का 0 विश्वदीपक तिवारी व का 0 जितेन्द्र बहादुर सरोज थाना को नगर जनपद अयोध्या टीम द्वारा दिनांक 10.04.2021 को मुखबिर की सूचना के आधार पर देवकाली ओवर बिच के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता 01.जयन्त कुमार चौबे पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम बीकापुर थाना गोसाईंगजजनपद अयोध्या गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी का नाम 01.नितीश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या 02. उ 0 नि 0 सत्य प्रकाश यादव प्रभारी चौकी अलीगढ़ थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या 03. का 0 विश्वदीपक तिवारी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या 04. का 0 जितेन्द्रबहादुर सरोज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या