गैंगस्टर एक्ट में वांछित 20,000 रूपये का इनामियां अपराधी गिरफ्तार।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। थाना रामसनेही घाट पर 20,000/-रुपये के इनामियां अपराधी मोहम्मद एहसान पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी नरहर ( धरहरपुर) थाना बंधुआकला (धम्मौर) जनपद सुल्तानपुर को थाना रामसनेही घाट पुलिस द्वारा दिलौना मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त मोहम्मद एहसान के विरुद्ध जनपद बाराबंकी में कई अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 20,000/-रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित चार अन्य अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
अभियुक्त का अन्तर्जनपदीय स्तर पर एक संगठित सक्रिय गिरोह है जिसका सरगना गोलू उर्फ अभय प्रताप सिंह है। अभियुक्त मोहम्मद एहसान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भौतिक, आर्थिक व दुनियावी लाभ हेतु हाइवे पर आने जाने वाले ट्रकों से डीजल व सामान चोरी करने जैसे अपराध कारित कर धनोपार्जन किया जाता है।
पुलिस टीम :-
1. प्रभारी निरीक्षक लालचन्द सरोज थाना रामसनेही घाट, जनपद बाराबकी।
2. उपनिरीक्षक विनोद कुमार सोनकर थाना रामसनेही घाट, जनपद बाराबंकी।
3. कांस्टेबल शिवरतन शाही थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी।
4. कांस्टेबल तरुण यादव,थाना रामसनेही घाट जनपद- बाराबंकी।
5. कांस्टेबल राकेश कुमार थाना रामसनेही घाट जनपद- बाराबंकी।