गैंगस्टर एक्ट में वांछित 06 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ब्यूरो रिपोर्ट बरेली।
जनपद बरेली थाना फरीदपुर प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में थाना फरीदपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट में वांछित 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही कर भेजा गया जेल।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण :-
1. इरफान पुत्र पप्पू अहमद उर्फ नवी अहमद उर्फ पुत्तू अहमद निवासी नगरिया विक्रम थाना फरीदपुर, बरेली।
2.तसलीम पुत्र अलीशेर निवासी भूरे खाँ की गौटिया कस्बा व थाना फरीदपुर जनपद बरेली।
3. आकाश पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम रधौली कला थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली।
4. जावेद पुत्र अनवार हुसैन निवासी भूरे खाँ की गौटिया कस्बा व थाना फरीदपुर जनपद बरेली ।
5. गुलशन उर्फ गुलहसन पुत्र अबरार निवासी भूरे खाँ की गौटिया कस्बा व थाना फरीदपुर जनपद बरेली।
6. शाकिर पुत्र अनवार निवासी गण भूरे खाँ की गौटिया कस्बा व थाना फरीदपुर जनपद बरेली ।
पुलिस टीम :-
1. उपनिरीक्षक अखिल कुमार थाना फरीदपुर जिला बरेली।
2. हेड कांस्टेबल गोलई यादव थाना फरीदपुर जिला बरेली।
3. कांस्टेबल दीपक कुमार थाना फरीदपुर जिला बरेली ।
4. कांस्टेबल आशीष थाना फरीदपुर जिला बरेली ।
5. कांस्टेबल महेश थाना फरीदपुर जिला बरेली ।