गैंगस्टर एक्ट में लगातार वांछित / फरार चल रहा रू 0 15,000 / -का इनामी शातिर अभियुक्त को स्वॉट पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
जनपद आगरा थाना एत्माद्दौला गैंगस्टर एक्ट में लगातार वांछित / फरार चल रहा रू 0 15,000 / -का इनामी शातिर अभियुक्त को एत्माद्दौला व स्वॉट पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार जनपद आगरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा श्री मुनीराज जी . के निर्देशन में जनपद आगरा में चलाये जा रहे विशेष अभियान चोरी , लूट , डकैती , अवैध शराब बिक्री व परिवहन , निर्माण आदि अपराधों पर अंकुश लगाने एवं इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर श्री बोत्रे रोहन प्रमोद के निर्देशन में , क्षेत्राधिकारी छत्ता के सफल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी एत्माद्दौला एवं प्रभारी स्वॉट को संयुक्त टीम गठित करते हुए आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गये । इसी क्रमानुसार दिनांक 07.05.2021 को गठित पुलिस टीम द्वारा थाना एत्माद्दौला क्षेत्रान्तर्गत उच्चधिकारियों द्वारा दिये गये आदेशानुसार बैरियर डालकर सघन चैकिंग की जा रही थी , कि चैकिंग के दौरान मुखविर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना एत्माद्दौला पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में लगातार फरार चल रहा रू . 15,000 / -के इनामी अभियुक्त नेहना उर्फ देवेन्द्र गौतम पुत्र रामजस गौतम निवासी कूपा रोड़ गौतम नगर थाना सादाबाद जनपद हाथरस को टेड़ी बगिया थाना क्षेत्र एत्माद्दौला से दिनांक 07.05.2021 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण : 01. नेहना उर्फ देवेन्द्र गौतम नोट : गिरफ्तार अभियुक्त बड़ा ही शातिर किस्म का अपराधी है , जिसके भय से आमजन मानस में भय व्याप्त है , जिसके विरूद्ध थाना एत्माद्दौला पर मु 0 अ 0 सं 0 810/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत है , जो गिरफ्तारी से बचने हेतु अभियुक्त लगातार इधर – उधर भागता रहा , जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा द्वारा पूर्व में रू 0 15,000 / -का इनाम घोषित किया गया था , जिसको दिनांक 07.05.2021 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । अभियुक्त के विरूद्ध जनपद आगरा के अन्य थानों पर निम्न अभियोग पंजीकृत है , जिनका विवरण निम्नलिखित है : गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास : 01. मु 0 अ 0 सं 0 810/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा । 02 मु 0 अ 0 सं 0 14/2020 धारा 392/411 भा.द.वि. थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा । 03. मु 0 अ 0 सं 0 584/2020 धारा 420/411 भा.द.वि. थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा । 04. मु 0 अ 0 सं 0 75/2020 धारा 379/420/411 भा.द.वि. थाना न्यूआगरा जनपद आगरा । 05. मु 0 अ 0 सं 0 88/2020 धारा 379/420/411 भा.द.वि. थाना न्यूआगरा जनपद आगरा । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण : 01. प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार त्यागी थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा । 02 निरीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद आगरा । 03. उ 0 नि 0 श्री अजय कुमार प्रभारी स्वॉट टीम जनपद आगरा । 04. उ 0 नि 0 श्री योगेश कुमार थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा । 05. कां 0 मुकुल शर्मा , का 0 भानू प्रताप सिंह , कां 0 चौलेन्द्र शर्मा , कां 0 धर्मेन्द्र कुमार , का 0 अजय कुमार , का 0 शुभम सारस्वत स्वॉट टीम जनपद आगरा । 06. हे 0 का 0 आदेश त्रिपाठी , हे 0 का 0 प्रशान्त कुमार , हे 0 का 0 अरूण कुमार , का 0 राजकुमार सर्विलांस टीम जनपद आगरा । 07. हे 0 का 0 प्रभाकर , कां 0 आशीष थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा ।