गुजरात के कच्छ में 4.1 तीव्रता का भूकंप

अहमदाबाद (द्वारकेश बर्मन) गुजरात के झटके महसूस किये गए थे. इस भूकंप कच्छ जिले में बुधवार को भूकंप के का केंद्र सौराष्ट्र के जामनगर जिले के झटके महसूस किये गए. रिक्टर स्केल लालपुर से 19 किमी पूर्व-उत्तर पूर्व में पर इस भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई. था. इससे पहले महाराष्ट्र के सतारा गांधीनगर के इंस्टीट्यूट ऑफ सेसिमोलॉजी जिले में स्थित कोयना बांध के इलाके में रिसर्च के मुताबिक बुधवार दोपहर 2 मंगलवार सुबह 2.6 तीव्रता का भूकंप बजकर 9 मिनट पर आए इस भूकंप का का झटका महसूस किया गया. अधिकारी केंद्र कच्छ जिले के दुधई से 7 किमी ने यह जानकारी दी. जिला प्रशासन के उत्तर-उत्तर-पूर्व में 30.5 किमी की अधिकारी ने बताया कि भूकंप से किसी गहराई पर था. अब तक की जानकारी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान के मुताबिक इस कम तीव्रता वाले भूकंप की कोई सूचना नहीं मिली। के चलते किसी भी तरह के जान-माल उन्होंने बताया, सुबह सात बजकर 16 के नुकसान की खबर नहीं मिली है. मिनट पर 2.6 तीव्रता का भूकंप आया. इससे पहले बुधवार सुबह ही गुजरात भूकंप का केंद्र कोयना बांध से आठ के सौराष्ट्र में भी भूकंप के बेहद हल्के किलोमीटर दूर था.