गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से किया नामांकन नामांकन के समय उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद।

रिपोर्ट :- समित अवस्थी/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
बारांबकी। रामसनेही घाट नवगठित प्रथम चुनाव नगर पंचायत रामसनेहीघाट से आज भाजपा प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता वर्मा पत्नी जवाहर लाल वर्मा ने सोमवार को गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से किया नामांकन। नामांकन के समय उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता हर्ष उल्लास के साथ मौजूद रहे। राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने आए हुए सभी भाजपा कार्यकर्ता का पार्टी कार्यालय पर सोमवार को क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए बताया कि नगर पंचायत रामसनेहीघाट भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कुसुमलता वर्मा के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम एवं विशाल सभा में उपस्थित जिला पंचायत की अध्यक्ष राजरानी रावत, अवधेश श्रीवास्तव ,दिलीप मिश्रा, पवन सिंह रिंकू सिंह ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रशेखर वर्मा , दरियाबाद के ब्लॉक प्रमुख देवानंद पांडे, मंडल अध्यक्ष विवेक तिवारी, युवा मोर्चा युवा मोर्चा अध्यक्ष मधुकर तिवारी, निकाय चुनाव के प्रभारी सुशील जायसवाल चुनाव के संयोजक सुरेंद्र कौशल रितेश गुप्ता सभी पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित होने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। रामसनेहीघाट की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए आपको ताकत के साथ कमल के बटन को दबाकर मिलने वाली है।
भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव बिना जात पात के सभी वर्ग के लोगों को किसान सम्मान निधि उज्जवला गैस, निशुल्क राशन,आवास ,शौचालय, बिजली कनेक्शन आदि देने का भाजपा सरकार ने कार्य किया। मोदी योगी के नेतृत्व में रामसनेहीघाट नगर पंचायत में कार्य हो रहा। रामसनेहीघाट की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए हम सभी क्षेत्रवासियों को एक मौका और मिला। आप सभी को कमल का बटन दबाकर भारी मतों से सुमलता वर्मा को विजई करें। नगर पंचायत रामसनेहीघाट को एक मॉडल नगर पंचायत बनाने के लिए आप सभी लोग कुसुमलता वर्मा को आशीर्वाद दें। यही आप लोगों से अनुरोध अपील है। राज्यमंत्री ने नारा लगाते हुए कहां
दो बातें मत जाना भूल ,नरेंद्र मोदी कमल का फूल । बताते चलें कि क्षेत्रीय विधायक मंत्री सतीश चंद शर्मा के अथक प्रयास से एक लंबे समय से मांग चल रही थी नगर पंचायत रामसनेहीघाट गठित हो और इन्होंने अथक प्रयास कर गठित कराया तब रामसनेहीघाट को नगर पंचायत का दर्जा मिला है ऐसे में एक जनसमूह दिख रहा है जो भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करने के लिए आतुर है वहीं विपक्षी पार्टियों द्वारा अपने-अपने दावेदार खड़े करके चुनावी समर में कूद गए हैं स्थिति यह है कि भाजपा पूरी तरह क्षेत्र में प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिया है आगामी 11 मई को मतदाताओं द्वारा मत देकर नगर पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा