google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

गांव में जन्मे तरुण पांडेण्य अपनी एक अलग ही छाप बनाते जा रहे हैं

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी । तहसील सिरौली गौसपुर क्षेत्र के रायपुर गांव में जन्मे तरुण पांडेण्य अपनी एक अलग ही छाप बनाते जा रहे हैं क्योंकि अक्सर देखने में सुनने को मिलता है कि किसी भी शुभ अवसर या उत्सव के मौके पर लोग अक्सर होटलो या अपने घरों में
अपने परिवार के साथ सेलिब्रेशन का आनंद उठा रहे होते हैं लेकिन श्री पांडे ने अपने जन्म दिवस के मौके पर भगवान शिव के मंदिर लोधेश्वर महादेव दशर्न के पश्चात मंदिर के बीचों के साथ अपना
जन्म दिवस मनाया और बच्चौं के बीच कुछ हषिर्त पल व्यतीत किये क्योकि अक्सर यह सुनने को आया है कि वह अपने जन्म दिवस के मौके पर किसी देवस्थान पर जाकर गरीब बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाते व पूंजा अचर्ना करते और साथ ही साथ वह गरीब परिवार
के बच्चों के साथ किसी भी समस्या होने पर उनके समक्ष जाकर समस्या का समाधान करने की कोशिश भी किया करते हैं बीते कुछ महीनों पहले जब हमारा देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा था तो वही उनके द्वारा लोगों को ‌खाने-पीने का राशन आदि जैसी रोजमर्रा की समस्याओ से कोई परिवार भूखा ना सोए इसकी पूरी कोशिश क्षेत्रीय लेखपाल व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा करवाने
में लगे थे समाजसेवी तरुण पाण्डेय का यही कहना है कि जितना पैसा लोग अपने किसी भी सेलिब्रेशन के समय बैंड बाजा जा डीजे में बबार्द करते हैं उस पैसों से कुछ गरीब बच्चों का पेट भर सकते हैं तो हमारे समाज के प्रत्येक समाज के लोगों का यह कत र्व्य बनता है कि फालतू खर्चा करने से अच्छा है कि किसी गरीब का पेट भर दिया जाए तो वह हमे खुश रहने व उसके मुख से निकला आशीवा र्द अत्यंत लाभ कारी व इससे इ र्श्वर भी खुश होगा

advertisement

Related Articles

Back to top button