गांधी सभागार डीआरडीए कार्यालय में किसान दिवस का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। आज दिनांक 15:03:2023 आज गांधी सभागार डीआरडीए कार्यालय में किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीमान_जिलाधिकारी_बाराबंकी_अविनाश_कुमार_सिंह जी ने की बैठक में मुख्य समस्या आलू भंडारण की रही बैठक में भा०कि०म०यू_चढूनी_गुड के जिलाध्यक्ष_फैसल मलिक_ने_कहा कि हर किसान का आलू भंडारण कराया जाए स्टोर मालिक तो टोकन के नाम पर परेशान कर रहे हैं और उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए कई संगठनों के लोग उन्हें अपनी समस्याएं रखी जिस पर जिलाधिकारी ने कहा सभी किसानों का आलू भंडारण कराया जाएगा और टोकन दिया जाएगा अगर कोई स्टोर मालिक किसानों को परेशान कर रहे है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई , की जाएगी और सभी अधिकारियों के निर्देश दिए हैं कि बैठक में जो भी समस्याएं आए उन्हें तत्काल निस्तारण कराया जाए बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह डीडी श्रवण कुमार जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार जिला उद्यान अधिकारी महेश श्रीवास्तव और सभी सभी विभाग के अधिकारी व कई संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
किसान नेता इस्माइल,राम नारायण यादव किसान नेता,बलराम यादव किसान नेता ,किसान नेता विक्रांत सैनी, किसान नेता सुनील कुमार यादव, राम किशोर पटेल,किसान नेता सुनील यादव, किसान नेता मो अबताब, किसान नेता केके गुड्डू यादव, किसान नेता लालजी यादव, व तमाम साथी मौजूद रहे।
भारतीय किसान यूनियन चढूनी जिंदाबाद, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढूनी जी जिंदाबाद।