रिपोर्ट ब्रेजेश कुमार
फतेहपुर बाराबंकी ऐसी कड़ाके की ठंड में गरीब असहाय लोगों को समाज सेवी संजय वर्मा के द्वारा फतेहपुर के अंतर्गत बेलहरा क्षेत्र के ग्राम गौरा सैलक में गरीब लोगों को कंबल बांटे गए इस कंबल वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गांवों के लोग एकत्रित थे जिसमें समाजसेवी ने सभी गरीब असहाय लोगों को कंबल बांटे कमल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे इस मौके पर निर्मल वर्मा राजकुमार वर्मा सुशील चंद्र वर्मा पत्रकार राशिद प्यारे लाल लाल जी वर्मा शौकत रामसनेही और ग्रामवासी मौजूद रहे