Advertisement
बाराबंकी

गरीब/अशहाय लोगो को आज जे.बी.एस.संस्थान की ओर से क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जरूरत मंद लोगो को राशन वितरण किया गया

तहसील सिरौली गौसपुर बाराबंकी
वैश्विक महामारी कोरोना से परेशान गरीब/अशहाय लोगो को आज जे.बी.एस.संस्थान बाराबंकी की ओर से क्षेत्र के दर्जनों गांवों में ग्राम टोंडरपुर,अकबर पुर,बलईक पुरवा आदि जरूरत मंद लोगो को राशन वितरण किया गया।इस अवसर पर ग्राम तोंडर पुर से समाज सेवी राममिलन मास्टर विमल कुमार नन्द किशोर वर्मा मोनू सिंह परमेश्वर प्रसाद पूर्णमासी वर्मा जमुना प्रसाद मिश्री लाल नेता रामकिशोर वर्मा तुलसी राम आदि लोग मौजूद रहे।वैश्विक महामारी में जहां सरकार द्वारा गरीबों के हितार्थ में हर तरह की व्यवस्था कर रही है वहीं पर जे.बी.एस.संस्थान के संस्थापक व प्रबंधक द्वारा प्रशासन के साथ चलने का बीड़ा उठाया है। कोरोना के चलते प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन नियम लागू करने से दैनिक भोगी मजदूरों फेरी लगाकर अपने जीवन का निर्वाह करने वाले तथा कार्ड से वंचित गरीबों को मदद पहुंचाने एवं कार्ड से वंचित गरीब परिवारों तथा दिहाड़ी मजदूरों व झुग्गी झोपड़ी में रहकर फेरी लगाकर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले लोगों को दो वक्त की रोटी मुहैया कराने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।इस पैकेट में दाल चावल आटा आलू नमक सरसों तेल व अन्य खाद्य सामग्री शामिल।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!