Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

गरीबों व बेसहारा यतीम लोगों की मदद करना हमारा लच्छ – समाजसेवी अमर बहादुर सिंह

रामसनेहीघाट बाराबंकी। गरीबो व बेसहारा व यतीम लोगो की मद्दत करना एक ईष्वरीय कार्य है जो इस संस्था द्वारा लगातार प्रतिमाह करके पूण्य का काम कर रहे है।
उक्त बातें आज ब्लॉक बनीकोडर में क्षेत्र के बेसहारा बच्चों व महिलाओं को उप्र एहसास फ़ूड बैंक बाराबंकी इकाई के 70 जरूरतमन्दों को 40वें माह का राशन वितरण के पूर्व उपस्थित लोगों से पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि समाज मे बहुत से लोग रहते है जिन्हें ईस्वर द्वारा सब कुछ प्राप्त है किन्तु वह गरीबो के प्रति विशेष योगदान नही दे रहे जबकि संस्था के निदेशक रत्नेश कुमार द्वारा लगातार यतीम बच्चों को शिक्षा गरीबो को राशन प्रतिमाह दे रहे है यह कार्य एक समाजसेवी ही कर सकता है इसके लिए वह बधाई के पात्र है। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण रामकृष्ण यादव ,सहायक विकास अधिकारी कोऑपरेटिव राम निहोर वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर अतिथियों ने जहाँ बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया वही फ़ूड बैंक द्वारा निरन्तर 40 माह से राशन वितरित करने के कार्य की सराहना की। फ़ूड बैंक संयोजक बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान के अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने जरूरतमन्दों के भोजन की मदद करने के लिए राशन दान करने की अपील किया और माह फरवरी के राशन दान करने वाले डॉ शचि सिंह, जेएल भास्कर, सुश्री विनोद कुमारी कुरील, राजाराम आर्य को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर निवर्तमान प्रधान सोनेंद्र विक्रम सिंह चाइल्डलाइन टीम लीडर अवधेश कुमार सदस्य राम कैलाश अंजलि जयसवाल वन्दना सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!