गणतंत्र दिवस समारोह पूरे धूम-धाम एवं हर्षाल्लास के साथ मनाया गया।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह धूम-धाम एवं हर्षाल्लास के साथ मनाया गया।विद्यालय के क्रीडांगन में सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा राष्ट्रीय गान हुआ।
आज का दिन और भी विशिष्ट था क्योंकि आज ही वसंतपंचमी का पावन पर्व भी था। अतः सांस्कृतिक कार्यक्रम के आरंभ से पूर्व सेंट्रल एकेडमी के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने वाग्देवी मां सरस्वती
की प्रतिमा पूजन, माल्यार्पण तथा उसके समक्ष दीप प्रज्जवन कर उन्हें नमन किया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की पूरे
लय-ताल के साथ देशभक्ति गीत ‘ओ देश मेरे तू जीता रहे’ पर बच्चों द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसकी काफी सराहना हुई। इस अवसर पर
बच्चों द्वारा कराटे कला का प्रदर्शन किया गया। कक्षा-1 की छात्रा अगम्यश्री त्रिपाठी ने प्रख्यात कवि कुमार विश्वास की देश प्रेम आधारित प्रसिद्ध
कविता- है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर देश के शहीदों की शहादत को प्रणाम किया तथा देश के वीर जवानों के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा समवेत स्वरों में देश भक्ति गीत सारे जहां से अच्छा का गायन कर देश प्रेम की भावना का प्रदर्शन किया गया। अपने समापन संबोधन में प्रधानाचार्य महोदय ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बच्चों को आने वाले भारत का भविष्य बताया तथा उनका आह्वान किया कि वे अध्ययन, अनुशासन तथा समर्पण का समावेष कर अपना भविष्य संवारे तथा आने वाले समय में देश की सेवा करने हेतु सक्षम बने। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।