अब तकअभी तकउत्तर प्रदेशउन्नाव
खोये बच्चे को पा परिजन हुए निहाल , बोले शुक्रिया

खोये बच्चे को पा परिजन हुए निहाल , बोले शुक्रिया
रिपोर्ट – शिवा वर्मा संपादक
जनपद उन्नाव थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत बड़ा चौराहे पर एक छोटा बच्चा उम्र करीब 6 वर्ष लावारिस हालत में मिलने की सूचना पर थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर बच्चे से पूछा गया तो उसने अपना नाम अर्सलान पुत्र सलमान बताया अथक प्रयास के बाद बच्चे की मां सायरा पत्नी सलमान निवासी कासिम नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव व मामा सानू निवासी तकिया थाना अजगैन जनपद उन्नाव से संपर्क कर उनके सुपुर्द कर दिया गया । पुलिस की तत्परता से की गई कार्यवाही के लिए क्षेत्रीय लोगों द्वारा भूरि – भूरि सराहना की गई ।