खेत मे धान बचा रहे अधेड़ की गोली मारकर हत्या घटना से क्षेत्रों में फैली सनसनी
तहसील फतेहपुर ब्यूरो रिपोर्ट
सूरतगंज बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात हमलावरों ने खेत की रखवाली कर रहे 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी जिससे गांव में मचा हड़कंप।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के आसेपुर की घटना है जहाँ खेत की रखवाली करने गए युवक पर अज्ञात चोरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। लोगों का कहना है कि रोज की तरह धान की रखवाली करने अपने चाचा बाबूराम के साथ खेत को जाता था। तभी करीब बीती रात 3 बचे चाचा भतीजे मचान से उतरे और खेत देखने लगे । इसी दौरान उन्होंने चार पांच लोगों को गुजरते हुए देखा बाबूराम के अनुसार अंकित ने टार्च जलाई तो देखा की गुजर रहे बदमाश आक्रोशित हो गए और अंकित पर फायर कर गोली चला दी जिसमें अंकित कुमार पुत्र कुंवारे (22) वर्षीय को गोली लग गई सिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया। और शोर होते ही बदमाश लप्पुचकड़ हो गए वही अंकित के चाचा बाबूराम किसी तरह से जान बचा कर भगे और घटना की जानकारी गांव वालों को दी वही जिससे गांव में हड़कम्प मच गया। सूचना पर अनान-फानन में पहुँची एंबुलेंस ने घायल अंकित को सीएचसी सूरतगंज लाया गया जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही इस घटना से छेत्रों में हड़कम्प मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया वही थाना प्रभारी ने बताया कि हमलावरों की तलाश में हमारी पुलिस टीम जुट गई हैं।