बाराबंकी
खेत में कांटी पड़ी करीब तीन बीघे की सरसों अज्ञात चोर पीट कर ले गए उठा

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर बाराबंकी :- शनिवार रात अज्ञात चोरों द्वारा बड्डूपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर मजरे बुढ़ना गांव निवासी अवधेश यादव पुत्र परागदीन यादव के खेत में कांटी परी करीब तीन बीघे की सरसों अज्ञात चोर पीट कर उठा ले गए सुबह सरसों पीटने पहुंचे खेत मालिक ने सरसों पीटी देखकर वारदात की जानकारी हुई। भुक्तभोगी ने मामले की सूचना बड्डूपुर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची बड्डूपुर पुलिस ने मौका मोयना किया। जांच-पड़ताल शुरू कर दी। वही इस सम्बन्ध में बड्डूपुर थाना प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की वारदात की जानकारी हुई हैं। जाँच पड़ताल की जा रही है।