बाराबंकी
खाद्य कारोबारकर्ताओं के फतेहपुर में 46 नये खाद्य पंजीकरण व रामनगर 51 नये खाद्य पंजीकरण बनाये गये ।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग, जनपद- बाराबंकी द्वारा लाईसेन्स/पंजीकरण कैम्प का स्थान- तहसील- रामनगर में सूरतगंज बाजार तथा तहसील- फतेहपुर में पटेल चौराहा पर दिनांक- 18.03.2023 को समय प्रातः 12:00 बजे से आयोजन किया गया । जिसमें मौके पर उपस्थित खाद्य कारोबारकर्ताओं के तहसील- फतेहपुर में 46 नये खाद्य पंजीकरण व तहसील- रामनगर 51 नये खाद्य पंजीकरण बनाये गये । इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन टीम द्वारा खाद्य सुरक्षा मानक के अनुसार आमजनमानस को जागरूक भी किया गया । तहसील- रामनगर में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री ओंकारनाथ यादव व डॉ0 राकेश कुमार सिंह तथा तहसील- फतेहपुर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शंकर दयाल तिवारी द्वारा लाईसेंस/पंजीकरण कैम्प को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया ।