Advertisement
बाराबंकी

खाद्य कारोबारकर्ताओं के फतेहपुर में 46 नये खाद्य पंजीकरण व रामनगर 51 नये खाद्य पंजीकरण बनाये गये ।

 

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)

बाराबंकी। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग, जनपद- बाराबंकी द्वारा लाईसेन्स/पंजीकरण कैम्प का स्थान- तहसील- रामनगर में सूरतगंज बाजार तथा तहसील- फतेहपुर में पटेल चौराहा पर दिनांक- 18.03.2023 को समय प्रातः 12:00 बजे से आयोजन किया गया । जिसमें मौके पर उपस्थित खाद्य कारोबारकर्ताओं के तहसील- फतेहपुर में 46 नये खाद्य पंजीकरण व तहसील- रामनगर 51 नये खाद्य पंजीकरण बनाये गये । इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन टीम द्वारा खाद्य सुरक्षा मानक के अनुसार आमजनमानस को जागरूक भी किया गया । तहसील- रामनगर में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री ओंकारनाथ यादव व डॉ0 राकेश कुमार सिंह तथा तहसील- फतेहपुर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शंकर दयाल तिवारी द्वारा लाईसेंस/पंजीकरण कैम्प को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया ।

advertisement

UP BREAKING NEWS

UP BREAKING NEWS is a National news portal based in Barabanki, India, with a special focus on Uttar Pradesh. We reach netizens throughout the globe – anywhere, anytime on your laptop, tablet and mobile – in just one touch. It brings a beautiful blend of text, audio and video on Politics, National, International, Bureaucracy, Sports, Business, Health, Education, Food, Travel, Lifestyle, Entertainment, Wheels, and Gadgets. Founded in 2017, by a young journalist Shiva Verma. It particularly feeds the needs of the youth, courageous and confident India. Our motto is: Fast, Fair and Fearless.

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!