Advertisement
उन्नाव

520 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद में शराब बिक्री / निष्कर्षण रोकने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जनपद उन्नाव । 520 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार 1 पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद में शराब बिक्री / निष्कर्षण रोकने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 03.09.2021 को थाना मौरावां पुलिस द्वाराअभियान के दौरान थानामौरावां क्षेत्र के अलग अलग स्थानो ( सरैया बाजार तिराहा , चित्ताखेड़ा , जंगल के पास , मुडहुआ बाजार के पास ) सरैया बाजार के पास से 06 अभियुक्त ( 2 पुरूष व 4 महिला अभियुक्त ) को अवैध शराब बिक्री / परिवहन / निष्कर्षण करते समय गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर नियमानुसार 1.मु 0 अ 0 सं 0 403/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम 1.सोनू पुत्र रामसुमेर नि 0 चित्ताखेड़ा मजरा पारा थाना मौरावां , उन्नाव 2.मु 0 अ 0 सं 0 404/2021 धारा 60 ( 2 ) आबकारी अधिनियम बनाम मुनेश्वर पासी पुत्र केशनलाल नि 0 चित्ताखेड़ा थाना मौरावां उन्नाव 3.मु 0 अ 0 सं 0 406/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम 1. रुपरानी पत्नी रामखेलावन नि ० लालाखेड़ा मजरा गुलरिहा थाना मौरावां उन्नाव 4. मु 0 अ 0 सं 0 407/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम 1 . लल्ली पत्नी सागर नि 0 लालाखेड़ा मजरा गुलरिहा थाना मौरावां उन्नाव 5. मु 0 अ 0 सं 0 408/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम 1. श्यामकली पत्नी जगदीश नि 0 लालाखेड़ा मजरा गुलरिहा थाना मौरावां उन्नाव 6. मु 0 अ 0 सं 0 409/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम 1. किरन पत्नी स्व 0 राजकुमार नि 0 लालाखेड़ा मजरा गुलरिहा थाना मौरावां उन्नाव पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई । गिरफ्तार अभियुक्तो व उनके कब्जे से अवैध शराब , शराब बनाने के उपकरण का विवरण निम्न है । 10 कुन्तल लहन भी नष्ट किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तो व बरामदगी का विवरण निम्नवत है – 1.सोनू पुत्र रामसुमेर नि 0 चित्ताखेड़ा मजरा पारा थाना मौरावां , उन्नाव कुल 120 लीटर कच्ची शराब बरामद । 2.मुनेश्वर पासी पुत्र केशनलाल नि 0 चित्ताखेड़ा थाना मौरावां उन्नाव कुल 100 लीटर कच्ची शराब मे उपकरण व 1000 लीटर लहन 3.रुपरानी पत्नी रामखेलावन नि 0 लालाखेड़ा मजरा गुलरिहा थाना मौरावां उन्नाव कुल 70 लीटर कच्ची शराब बरामद . 4.लल्ली पत्नी सागर नि 0 लालाखेड़ा मजरा गुलरिहा थाना मौरावां उन्नाव कुल 80 लीटर कच्ची शराब बरामद 5.श्यामकली पत्नी जगदीश नि 0 लालाखेड़ा मजरा गुलरिहा थाना मौरावा उन्नाव कुल 90 लीटर कच्ची शराब बरामद 6.किरन पत्नी स्व 0 राजकुमार नि 0 लालाखेड़ा मजरा गुलरिहा थाना मौरावां उन्नाव कुल 60 लीटर कच्ची नाजायज शराब बरामद ।

बरामदगी का विवरणः– अभियुक्त गणो के पास कुल 520 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए तथा 10 कुन्तल लहन भी नष्ट किया गया ।

पुलिस टीम 1.उ 0 नि 0 श्री जय नारायण मिश्रा 2.उ 0 नि 0 बीरेन्द्र सिंह 3.उ 0 नि 0 रामबली सिहं 4.हे 0 का 0 जफर आलम 5.हे 0 का 0 रमेश यादव 6.हे 0 का 0 दयाशंकर मिश्रा 7.हे 0 का 0 शिवकुमार 8.हे 0 का 0 फूलचन्द्र 9.हे 0 का 0 राकेश शर्मा 10.हे 0 का 0 सीताराम 11.का 0 डिगम्बर 12.का 0 विपिन कुमार 13.का 0 संदीप गुप्ता 14.म 0 का 0 वन्दनायादव 15.म 0 का 0 बन्दना यादव 16. म 0 का 0 प्रगति शर्मा 17.म 0 का 0 भूमिजा चौधरी 18.का 0 विजय सिंह राना 19.म 0 का 0 आरती राजभर 20. का 0 देवेन्द्र यादव 21. संदीप तिवारी 22. का 0 जितेन्द्र यादव 23. म 0 का 0 सोनी आबकारी टीम 1.आब 0 निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह 2. हे 0 का 0 रामप्रकाश दीक्षित 3. आबकारी का 0 संजीत 4.आबकारी का 0 प्रवीण

विज्ञापन

विज्ञापन 2

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!