
रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। विकास खण्ड निन्दूरा के सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत खरिहानी में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । इस चौपाल में 26 विभागों के अधिकारियों को आने के लिए मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया था जिसमे से 19 विभाग के अधिकारी / कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया । चौपाल प्रांगण में बाल विकास पुष्टाहार , कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, द्वारा स्टाल लगाकर अपने अपने विभागों के बारे में जानकारी प्रदान की । विभिन्न विभागों ने अपने विभाग से सम्बन्धित उक्त ग्राम खरिहानी में छूटे हुए लाभार्थियों का चयन किया । चौपाल में सांसद ने उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण कराया । लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम के अंतर्गत इस ग्राम पंचायत खरिहानी का चयन किया गया है सरकार के जो भी विभाग समाज कल्याण के लिए कार्य कर रहे है उन सभी विभागों की सेवाएं लोगों को एक ही बैनर तले उपलब्ध होंगी कोई भी लाभार्थी किसी भी योजना से वंचित नही रहने पायेगा , माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए बहुत सारी कल्याण कारी योजनायें जो चलायी है उनका सीधे लाभार्थियों को लाभ मिलेगा । कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय खरिहानी , सेमरी, अन्नीपुर के बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया । सांसद जी ने उक्त तीनों विद्यालयों में इनवर्टर देने की घोषणा की । इसके साथ साथ जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत , मण्डल अध्यक्ष निन्दूरा और प्रधान मौजमपुर ने अपने स्तर से उक्त तीनो विद्यालयों में आठ पंखे दान करने की घोषणा की । तथा समस्त उपस्थित अधिकारीयों ने अपने अपने विभाग की योजनाओ के बारे में जानकारी दी । चौपाल की जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत , मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, खण्ड विकास अधिकारी संतोष सिंह ने भी सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विनय कुमार मौर्य, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा आशुतोष अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, प्रदीप रावत, विशाल सिंह, विनय शुक्ला, ग्राम प्रधान उदय राज सिंह, जिला विकास अधिकारी चन्द्र भूषण, परियोजना निदेशक, DCNRLM बी.के मोहन, ADO ISB राधेश्याम पाल सहित समस्त विभागों ने अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें ।