खंड शिक्षा अधिकारी निन्दूरा अखिलेश कुमार एवं प्रधानाध्यापिका शालिनी सक्सेना के नेतृत्व में आवश्यक मतदाता बैठक का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा
निन्दूरा बाराबंकी:-विकास खंड निन्दूरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय दीनपनाह में खंड शिक्षा अधिकारी निन्दूरा अखिलेश कुमार एवं प्रधानाध्यापिका शालिनी सक्सेना के नेतृत्व में आवश्यक मतदाता बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत के सैकड़ो मतदाताओं को मतदान की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया गया। और पूर्व के चुनावों में कम मत-प्रतिशत के बारे में भी जानने की कोशिश की गयीं। कई सम्मानित ग्रामीणों से बात करने पर निष्कर्ष निकाला कि यहां के कई दर्ज़न लोग विदेश जैसे सऊदी अरब व कुवैत में नौकरी करते हैं जिसके कारण अधिकतर चुनावों में वे लोग यहाँ नही आ पाते।
और इसका एक कारण यहां अधिक़तर मतदाताओं में जागरूकता की भी पायी गयी। अतः मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए यहाँ विभिन्न तरीकों जैसे :- नुक्कड़ नाटक और जागरूकता रैली के द्वारा महिलाओं एवं बुजुर्गों मतदान अवश्य करें – इसके लिए प्रेरित करने हेतु रणनीति बनाई गई। इस आवश्यक मतदाता जागरूकता बैठक के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का दृढ़ संकल्प लिया गया। जिसमें सैकड़ो युवा,बुजुर्ग एव महिला मतदाताओं ने प्रतिभाग किया।