खंड शिक्षा अधिकारी गौतम प्रकाश के कुशल नेतृत्व में किया गया दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण समारोह का आयोजन
खंड शिक्षा अधिकारी गौतम प्रकाश के कुशल नेतृत्व में किया गया दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण समारोह का आयोजन

खंड शिक्षा अधिकारी गौतम प्रकाश के कुशल नेतृत्व में किया गया दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण समारोह का आयोजन
रिपोर्ट -बृजेश कुमार
फतेहपुर बाराबंकी, ब्लॉक संसाधन केन्द्र फतेहपुर के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी गौतम प्रकाश के कुशल नेतृत्व में समग्र शिक्षा अभियान योजना अंतर्गत वशिष्ठ आवश्यकता वाले चिन्हित दिव्यांग बच्चों का उपस्कर एवं उपकरण वितरण समारोह तहसील फतेहपुर के सरदार पटेल पार्क में आयोजित हुआ जिसका शुभारंभ माननीय साकेन्द्र प्रताप वर्मा विधायक कुर्सी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर उपजिलाअधिकारी डॉ सचिन कुमार वर्मा तहसीलदार राहुल सिंह भी उपस्थित रहे। सबसे पहले विधायक जी द्वारा हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सी०डी०एस० विपिन रावत एवं अन्य सैनिकों का 2 मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।तत्पशचात अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज का दिन दिव्यांग बच्चों तथा अभिभावकों के लिए खुशी का दिन है। क्योंकि उन्हें आज उनकी आवश्यकता अनुसार शासन द्वारा उपकरण एवं उपस्कर वितरण किया जा रहा है। शिविर में विकासखंड फतेहपुर, सूरतगंज, निंदूरा, रामनगर, देवा, के कुल 152 दिव्यांग बच्चों को 289 उपकरण एवं उपस्कर विधायक द्वारा वितरित किए गए। जिनमें हियरिंग ऐड,ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, सहित 10 प्रकार के उपकरण एवं उपस्कर प्रदान किए गए। शिविर में जिला सामव्यक समेकित शिक्षा सुधा जैसवाल द्वारा वितरित किए गए। एवं उपकरणों एवं उपस्करओं के महत्व एवं उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी गिरधर गोपाल अनुपम निगम पूर्व ब्लाक प्रमुख पहला राम लाल यादव आनंद कुमार गुप्ता बाल गोविंद लाल सहित सलाउद्दीन किरमानी दिनेश कुमार मौर्य मोहम्मद हसन परमेश कुमार सिंह समर फातिमा जिला मीडिया प्रभारी जयकुमार वैशाली सक्सेना आदि उपस्थित रहे