खंड विकास अधिकारी ने रास्ता निर्माण करने का दिया आदेश
सिसई और गोपियां गांव के दोनों रास्तों का किया गया निरीक्षण।
सिद्धार्थ नगर से अपराध संवाददाता रवि शंकर पाठक की रिपोर्ट
उपस्थित ग्राम प्रधानों द्वारा अवगत कराया गया किं यदि दो रास्ते को ठीक कर लिया जाए तो सभी गांव मुख्य मार्ग से जुड़े रहेंगे। सिसई और गोपियां में पडने वाले दोनों मार्गों का निरीक्षण किया गया और खंड विकास अधिकारी को दोनों रास्ते निर्माण करने का निर्देश दिया गया—
एक सिसई में रास्ते पर एक ही हूयूम पाइप लगना है ।यह हयूम पाइप लगने पर पानी रास्ते के दोनों ओर सुचारू रूप से चलेगा और रास्ता भी नहीं कटेगा ,साथ ही गांव भी नहीं डूबेगे। इसे एक सप्ताह में कराने का निर्देश दिया गया।
(2)गोपिया में ढाई सौ मीटर का रास्ता है जिस पर मिट्टी पड़ी हुई है ,परंतु यदि खड़ंजा लग जाता है तो दूसरी ओर के सभी गांव पक्के रास्ते से जुड़ जाएंगे और लोग आसानी से बाढ़ आने पर भी आ जा सकेगे। खंड विकास अधिकारी को अति शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया।??