Advertisement
बाराबंकी

शहरी गरीबों के लिए नगर पंचायत रामनगर में 228 आवासों का निर्माण कराया गया है। निर्मित 228 आवासों के आवंटन के लिए प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों में से पात्र 148 लाभार्थियों को आवास आवंटित किये जायेगे – परियोजना अधिकारी डूडा

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।परियोजना अधिकारी डूडा सौरभ त्रिपाठी द्वारा बताया गया है कि जनपद बाराबंकी में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आसरा आवास योजना के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिए नगर पंचायत रामनगर में 228 आवासों का निर्माण कराया गया है। निर्मित 228 आवासों के आवंटन के लिए प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों में से पात्र 148 लाभार्थियों को आवास आवंटित किये जायेग। आवास आवंटन के लिए महादेवा आडिटोरियम में 11 अगस्त, 2021 को कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक रामनगर के करकमलों द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में विधायक, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण द्वारा लाभार्थियों को आवास आवंटन का प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा। आसरा आवासीय भवनों में लाभार्थियों को मिलने वाले आवास का क्षेत्र 25.375उ2 है। जिसमें एक आवासीय कक्ष, एक  बरामदा, एक रसोई घर, शौचालय एवं स्नान घर, शुद्ध पेयजल, विद्युत आपूर्ति आदि की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लॉटरी सिस्टम से आवंटन किया जायेगा। जिसकी वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी। आवंटन में विकलांगों, वरिष्ठ नागरिकों एवं परित्यक्त/तलाकशुदा महिलाओं को भूतल पर आवंटन में वरीयता दी जायेगी।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!