
रामसनेहीघाट बाराबंकी || जनपद के सभी क्षेत्रों में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की अदालत केसीसी ऋण पर संपन्न हुई जिसमें जनपद में कार्यरत सभी बैंक आर्यावर्त ग्रामीण की शाखाएं में एक किसान ऋण लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें किसान द्वारा केसीसी ऋण लेने के बाद समय से अदायगी न कर पाने की दशा में काफी ब्याज बढ़ जाने योग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 50℅परसेंट केसीसी धारको को कर्जमाफी शुभदा ना प्रदान किए जाने के कारण यह लोक अदालत आयोजित बैंकों द्वारा की गई जिसमें से एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा प्रत्येक केसीसी धारक को ऋण मुक्त किए जाने का प्रस्ताव समस्त मणि के सामने रखा गया जिसमें से लगभग 50 फ़ीसदी लोग एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेते हुए केसीसी ऋण से मुक्त हो गए इसी क्रम में ग्रामसभा मवई में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक द्वारा भी अदालत का आयोजन किया गया जिसमें जिन लोगों ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत अपना खाता विवाह किया है उन्हें पुणे केसीसी ऋण नवीनीकरण करने के लिए बैंक मैनेजर देवेंद्र द्विवेदी शाखा मोबाइल तथा मनोरंजन बर्मा शाखा पटरंगा मंडी हरगोविंद पाल शाखा ग्लोबल दिनेश गुप्ता शाखा नेउरा तथा शाखा भिटरिया व कोटवा सड़क असंद्रा व कोठी वह दरगाह आठ शाखाओं के मैनेजर ओ द्वारा भुगतान किए गए रनों के उपरांत केसीसी धारक किसानों को पुनः केसीसी ऋण लेने के लिए नवीनीकरण हेतु खसरा खतौनी व रसीदी टिकट शपथ पत्र के साथ भी प्रस्तुत करने को कहा ताकि सुगमता से उन्हें फसली ऋण सरकार की योजनाओं के अंतर्गत प्रदान किया जा सके |