Advertisement
बाराबंकी

क्षेत्रीय विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई ने शत प्रतिशत नामांकन के लिए प्राथमिक विद्यालय में‌ फीता काटकर किया रैली का शुभारंभ

रिपोर्ट शमीम (स्टेट हेड)

रामनागर बाराबंकी।परिषदीय विद्यालयों के नवीन सत्र 2023-24 के शत प्रतिशत नामांकन के लिये विकास खण्ड रामनगर के प्राथमिक विद्यालय सिरकौली कुर्मिन में‌ रैली का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई ने फीता काट कर किया। इसके पूर्व श्री किदवई ने विद्यालय के उत्तीर्ण बच्चों को को अंक पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि बच्चो तुम देश का भविष्य है मेहनत और मन लगाकर पढ़ाई करो जिससे अपने गांव और देश का नाम रोशन कर सको।
श्री किदवई ने परिषदीय स्कूलों के शिक्षक अपने स्कूल के आसपास घर-घर जाकर छह वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों का दाखिला कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए अपील किया। जिससे प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन हो सके।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि लल्लन वर्मा, प्रधानाध्यापक विवेक मिश्रा, ग्राम प्रधान सभाजीत सिंह, अखिलेश यादव, जैसीराम यादव, पूर्व प्रमुख राजन सिंह, शाबान अहमद सिद्दीकी नि, विधानसभा अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेट समाजवादी पार्टी दीन मोहम्मद मोहम्मद, सुधाकर सिंह, जगदीश यादव आदि काफी लोग उपस्थित थे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!